नागदा/उज्जैन । नागदा में सोमवार को लूट की एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई जिसने पूरे बाजार के व्यापारियों को हिला कर रख दिया। पुलिस को लूट की वारदात के मामले में दो अज्ञात बदमाशों की तलाश है पुलिस के पास सुराग के नाम पर दो चप्पल है जो छोड़कर बदमाश भागे है।
नागदा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खाचरोद में रहने वाले अल्पेश जैन नामक व्यापारी की नागदा के मिर्ची बाजार में सोने चांदी की दुकान है। वे प्रतिदिन की तरह अपने दुकान मंगल कर खाचरोद जाने की तैयारी कर रहे थे, इस दौरान उनका मुनीम और एक अन्य व्यक्ति भी उनके साथ था। जब वह गली से अपनी गाड़ी निकाल रहे थे उसी समय 2 बदमाशों ने धक्का देकर उनसे बैग झपट लिया और फरार हो गए। बैग में डेढ़ लाख रुपए की नकदी थी। बदमाशों की उम्र 18 वर्ष से 20 वर्ष के आसपास बताई जा रही है इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर 1 जोड़ चप्पल जब्त की है जो कि बदमाशों की बताई जा रही है ।
पुलिस के मुताबिक बदमाशों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है। इस वारदात में सोना चांदी व्यापारियों को हिला कर रख दिया । ऐसा माना जा रहा है कि दोनों बदमाशों ने व्यापारी की पूरी तरह रेकी की और फिर वारदात को अंजाम दिया।