उज्जैन । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा था कि गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए । इस आदेश के बाद उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर बड़ी मुहिम शुरू कर दी गई है ।
पुलिस के मुताबिक इनामी बदमाश बिल्ला उर्फ इमरान के घर पर बुलडोजर पहुंच गया है। उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बिल्ला उर्फ इमरान निवासी विराटनगर पर 10000 का इनाम है। वह घर में घुसकर चाकू बाजी करने के मामले में वांटेड है। उसके खिलाफ 27 अन्य मामले भी दर्ज हैं। कुख्यात अपराधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, उसने अवैध रूप से मकान बना रखा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह चौहान और रूपेश द्विवेदी ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस महकमे की संयुक्त रूप से मुहिम चलाई जा रही है, जिसके तहत 10000 के इनामी बदमाश इमरान के मकान पर बुलडोजर चलाया जा रहा है । कोरोना काल में किसी बड़े अपराधी के खिलाफ उज्जैन पुलिस की मकान तोड़ने की यह पहली कार्रवाई है। एसपी मनोज कुमार सिंह ने संकेत दिए है कि आगे भी जारी रहेगी। उज्जैन पुलिस के अभियान से गुंडों में खलबली मच गई है ।विराटनगर में बुलडोजर चलने की कार्रवाई के दौरान उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी मनोज कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि इमरान के खिलाफ गंभीर अपराध दर्ज हैं।