उज्जैन में नाबालिक नौकरानी से सबइंस्पेक्टर ने किया मुंह काला..

उज्जैन । उज्जैन में एक नाबालिग नौकरानी के साथ मुंह काला करने वाले आबकारी विभाग के उप निरीक्षक को नीलगंगा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लगभग 10 माह से नाबालिक लड़की का दैहिक शोषण कर रहा था। आरोपी अपना रुबाब जमाने के लिए आबकारी विभाग के वाहन से एक होटल पर पहुंचा था, जहां उसे नीलगंगा पुलिस ने जाल बिछाकर रंगे हाथ पकड़ लिया। 

पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक नीलगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिक लड़की आबकारी उपनिरीक्षक पंकज जैन के घर पर काम करती थी। इस दौरान पंकज जैन ने अपनी वर्दी का रौब जमा कर नाबालिक लड़की के साथ दैहिक शोषण किया।

इस बात की शिकायत नाबालिक लड़की ने सीएसपी डॉ रजनीश कश्यप के ऑफिस में की। पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को इस बात का यकीन तक नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए पूरा जाल बिछाया । आज जब सुबह 10:30 बजे लड़की को आबकारी उपनिरीक्षक ने इंदौर रोड पर स्थित एक होटल में बुलाया तो पुलिस ने पूरा जाल बिछा दिया। जब आबकारी उपनिरीक्षक लड़की के साथ कमरे में था, उसी समय पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस ने जीप को भी ज़ब्त कर लिया है ।

डा कश्यप ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के साथ साथ बलात्कार की रिपोर्ट भी दर्ज की गई है।  पुलिस केेेेेेेेेे मुताबिक आरोपी ने पीड़ित लड़की का अश्लील वीडियो भी बनाया था जिसे भी जब तक करने की कार्रवाई की जा रही है।

 बिना इंट्री के दे दी थी इंट्री

नीलगंगा थाना पुलिस ने इंदौर रुड़की होटल के मैनेजमेंट के दो लोगों को भी पकड़ा है उन्होंने बिना रजिस्टर में इंट्री किए ही पंकज जैन को रूम दे दिया था। पुलिस इन लोगों से भी पूछताछ कर रही है कि पंकज जैन पहले कितनी बार और कब कब आया है।

Leave a Reply

error: