उज्जैन। नाबालिक नौकरानी के साथ दुष्कर्म के आरोप में पकड़े गए आबकारी विभाग के उप निरीक्षक के मोबाइल से आपत्तिजनक सामग्रियां मिली है। इस मोबाइल को जब्तकर साइबर सेल को जांच के लिए दे दिया गया है। पुलिस अब उस आरोप की भी पड़ताल कर रही है जिसमें नाबालिक लड़की ने आरोपी द्वारा अश्लील वीडियो बनाए जाने की बात कही थी। आरोपी ने प्रथम दृष्टया अपना अपराध स्वीकार करते हुए पुलिस अधिकारियों से कहा कि “उससे गलती हो गई है।”
नीलगंगा क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिक लड़की अपने परिवार की गरीबी और तकलीफ को दूर करने के लिए आबकारी विभाग के उप निरीक्षक पंकज जैन के यहां घरेलू कार्य करती थी। लड़की के पिता को कैंसर है और उसकी दो छोटी बहनें भी घर पर है । परिवार का खर्च चलाने और पिता की दवाई के लिए किशोरी ने घरेलू काम करने का जिम्मा उठाया लेकिन आबकारी उपनिरीक्षक पंकज जैन ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाया।
आरोपी ने नौकरानी का दैहिक शोषण किया और उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी किया। इस पूरे मामले का भंडाफोड़ होने के बाद आरोपी पंकज जैन को नीलगंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
सीएसपी डॉ रजनीश कश्यप ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसने पुलिस अधिकारियों से कहा कि उससे गलती हो गई है। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी ज़ब्त कर लिया है। उसे साइबर सेल में जांच के लिए भेज दिया गया है। बताया जाता है कि मोबाइल से कुछ आपत्तिजनक सामग्री मिली है जिनकी पड़ताल की जा रही है । पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि उसका अश्लील वीडियो भी बनाया गया है, इसे लेकर भी पुलिस पड़ताल कर रही है । बताया जाता है कि आरोपी पंकज जैन शादीशुदा है और उसकी दो बेटियां भी है। इस घटना के बाद पंकज जैन के परिवार का भी बुरा हाल है ।उन्हें इस बात का थोड़ा सा भी इल्म नहीं था कि पंकज जैन इतनी बड़ी मुसीबत में फंस जाएगा।