भोपाल। देश में सरकारें बनती और गिरती रहेगी लेकिन एक चुनी हुई सरकार पर कैसे संकट के बादल छा जाते हैं ? विपक्ष की भूमिका निभाने वाली पार्टी कैसे सत्ता में आ जाती है ? इसके पीछे कई ऐसी रोचक कहानियां होती है जिसे जनता न तो सुन पाती है और नहीं देख पाती है, इन्हीं रोचक किस्से को एकजुट करते हुए एबीपी न्यूज़ के एमपी के विशेष संवाददाता और वरिष्ठ पत्रकार बृजेश राजपूत में एक किताब लिखी है । इस किताब का नाम है “वो 17 दिन..” अगर इस किताब को पढ़ लिया जाए तो यही समझना मुश्किल नहीं होगा कि मध्यप्रदेश में कैसे कमलनाथ सरकार की रवानगी हो गई बल्कि राजनीति करने वाले और इतिहासकारों को यह बात भी समझ आ जाएगी कि छोटी-छोटी चलाकियों से बड़ा खेल कैसे बनता और बिगड़ता है।
कहानी 1 – आपको याद ही होगा कि राज्यसभा के प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह उस समय बेंगलुरु पहुंचे थे। उन्हें बागी विधायकों से मिलना था । उनका तर्क था कि वे राज्यसभा के प्रत्याशी हैं और उन्हें उनके वोटरों से मिलना है। इस बात की भनक पहले ही लग चुकी थी कि दिग्विजय सिंह बेंगलुरु पहुंचने वाले हैं, इसलिए उन्हें 1 किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया। इसके अलावा जिस रिसोर्ट में बागी विधायक रुके हुए थे, वहां की केबल लाइन बंद कर दी गई। उन्हें ताजा हालातों से रूबरू नहीं कराया गया। भाजपा नेताओं को ऐसा डर था कि कहीं अपने बड़े नेताओं को सड़क पर देखकर बागी नेता पिघल नहीं जाए । यह सब कुछ खुलासा इसी किताब में हुआ है।
कहानी 2 – कांग्रेस के बागी विधायकों को जिस रिसोर्ट में रखा गया था वहां पर उनसे मोबाइल भी ले लिए गए थे। उन्हें केवल एक्सचेंज के माध्यम से ही बातचीत कराई जा रही थी और यह भी कह दिया गया था कि आपके फोन रिकॉर्ड हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में वे कहीं भी किसी से खुले रूप से संपर्क नहीं कर पाए।
कहानी 3- निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा एक बार बैंगलोर से निकलकर भोपाल आ गए थे और फिर जब वापस वे भोपाल का हाल-चाल जानकर बेंगलुरु पहुंचे तो उन्हें उन बागी विधायकों के साथ नहीं रखा गया जिनके साथ पहले रखा गया था। उन्हें स्पष्ट कह दिया गया कि आप को अलग रखा जाएगा। इस तरह बीजेपी का पूरा प्लान था कि बागी विधायकों के अंदर की बात कहीं बाहर नहीं जाए।
कहानी 4 – कांग्रेस सरकार गिराने और बीजेपी की सरकार बनाने में 2 प्लान काम कर रहे थे । प्लान- ए और प्लान -बी । प्लान-ए में राज्यसभा की दोनों सीटें जीतना थी और प्लान-बी में मध्य प्रदेश की सरकार गिराकर कांग्रेस की सरकार बनाना थी। इन दोनों प्लान में कौन-कौन से नेता शामिल थे और उनकी रणनीति क्या थी ? वह भी इस किताब में स्पष्ट हो जाएगा।
सभी खुलासों के लिए किताब को जरूर पढ़ें “वो 17 दिन..” यह किताब अमेजॉन पर भी उपलब्ध है।