उज्जैन । कोरोना महामारी की चपेट में आई स्वास्थ्य विभाग की एक महिला कर्मचारी इंदौर के अरविंदो अस्पताल में शहीद हो गई है। मंगलवार को आई कोरोना मरीजों की रिपोर्ट में 27 पॉजिटिव निकले हैं।
उज्जैन के शिवाजी पार्क इलाके में रहने वाली स्वास्थ्य विभाग की एक महिला कर्मचारी जिला पंचायत के माध्यम से गांव-गांव में कोरोना को लेकर अपनी ड्यूटी निभा रही थी। इस दौरान वह कोरोना संक्रमित हो गई। उन्हें उपचार के लिए इंदौर के अरविंद अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां पर मंगलवार को उनका दुखद निधन हो गया। पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने के बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ी थी जिसके बाद उन्हें इंदौर में भर्ती कराया गया था। शहीद महिला कर्मचारी शहर के समाजसेवी की बहन थी। गौरतलब है कि पहले भी कई सरकारी कर्मचारी व अधिकारी को रोना से संक्रमित होकर काल के ग्रास में समा चुके हैं।
मंगलवार को भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद में बड़ा इजाफा हुआ है। मंगलवार को 27 कोरोना पॉजिटिव नए मामले सामने आए हैं। उज्जैन में जिला प्रशासन द्वारा लगातार सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है लेकिन अभी भी कई लोग सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ज्यादा संक्रमित वाले जिलों को सप्ताह में 2 दिन लाॅक डाउन करने के निर्देश दे दिए हैं । अब उज्जैन में भी सप्ताह में 2 दिन लॉक डाउन रहेगा। यह स्थानीय प्रशासन को तय करना पड़ेगा कि सोमवार को लॉकडाउन करें या फिर शनिवार को । सरकार ने रविवार को पूरी तरह लाॅक डाउन करने का फरमान पहले ही जारी कर दिया था।