उज्जैन के बलात्कारी सब इंस्पेक्टर के मामले में मुख्यमंत्री का बड़ा बयान

उज्जैन/भोपाल । नाबालिक नौकरानी के साथ बलात्कार करने वाले सब इंस्पेक्टर के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अब इस मामले में कोई और आगे जांच नहीं होगी आबकारी उपनिरीक्षक पंकज जैन को सीधे बर्खास्त कर दिया जाएगा।  इस संबंध में कैबिनेट में भी फैसला हो गया। 

उल्लेखनीय है कि नाबालिक नौकरानी के साथ आदित्य नगर में रहने वाले उपनिरीक्षक पंकज जैन ने उसके मजबूरी का फायदा उठाया और उसके साथ 10 महीने तक दुष्कर्म किया। इस मामले में नीलगंगा थाना पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकरण में संभागायुक्त आनंद शर्मा ने आबकारी उपनिरीक्षक पंकज जैन को निलंबित कर दिया था। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि यौन शोषण के मामले में अब कोई और आगे जांच नहीं होगी , पंकज जैन को बर्खास्त कर दिया जाएगा।

 नाबालिक से नौकरी करवाना भी अपराध है, यह अपराध पंकज जैन द्वारा लगातार किया जा रहा था। नौकरानी को महज ₹2000 दिए जा रहे थे इसके एवज में उसका शारीरिक शोषण हो रहा था। सबसे दुखद बात यह है कि किशोरी के पिता को कैंसर है जबकि घर पर उसकी दो छोटी बहनों की जिम्मेदारी भी किशोरी पर थी। किशोरी आर्थिक रूप से कमजोर है, इसी वजह से वह अपने पिता की दवाई और परिवार का भरण पोषण करने के लिए घरेलू नौकरी कर रही थी। आरोपी पंकज जैन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गाज गिरी है। बताया जाता है कि पीड़ित परिवार में आईजी राकेश गुप्ता से भी शिकायत की थी। आईजी के निर्देश के बाद पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में सीएसपी रजनीश कश्यप ने कार्रवाई की है। 

Leave a Reply

error: