रतलाम। गुना जिले का पारदी गिरोह सेजावता-बांगरोद रोड पर रात टैंकर लूटने की योजना बना रहा था। पुलिस ने रात 2 बजे घेराबंदी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। अंधेरे का लाभ उठाकर चार भाग निकले। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ रतलाम, उज्जैन और गुना में गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। गिरफ़्तार तीनों आरोपियों को न्यायालय से 24 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश हुए। इन सभी को पकड़ने में रतलाम जिले की नामली थाना पुलिस को सफलता मिली
नामली थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर ने बताया आरोपी गुना जिले के प्रमोद पिता पर्वतसिंह सोलंकी (21) और जीते उर्फ जितेंद्र पिता आकाश पारदी (19) दोनों निवासी बिलाखेड़ी तथा गोविंदा उर्फ गोविंद पिता बिसन पारदी (35) नि. कनेरा को गिरफ्तार किया है। उनसे एक पिस्टल, दो कारतूस, दो धारिये, चोरी की एक बाइक, टायर पंक्चर करने और ताला-नकूचा तोड़ने के उपकरण जब्त किए। प्रमोद की गिरफ्तारी पर गुना जिले में 23 हजार रुपए का ईनाम घोषित है। प्रमोद के खिलाफ गुना, उज्जैन और रतलाम में हत्या का प्रयास, चोरी, बलवा, छेड़छाड़, शासकीय कार्य में बाधा तथा संपत्ति संबंधित मामलों के 10 प्रकरण, गोविंदा के खिलाफ 5 और जितेंद्र के खिलाफ उज्जैन और रतलाम में दो प्रकरण दर्ज हैं।
गुना, बिलपांक और नामली में निगरानी कर रहे हैं थाना प्रभारी सेंगर ने बताया पारदियों की बिलपांक और नामली के गांवों में रिश्तेदारी है। गुना से रतलाम आकर आरोपी वारदात करते हैं और वापस भाग निकलते हैं। फरार आरोपियों की तलाश के लिए गुना में संबंधित थाना प्रभारियों को सूचना दी है तथा रतलाम में रिश्तेदारों के घरों की निगरानी की जा रही है।
खेतों के रास्ते बाइक से फोरलेन की तरफ भागे
नामली थाना प्रभारी शिवमंगलसिंह सेंगर ने बताया रात को सेजावता-बांगरोद रोड पर डकैतों की सूचना मिलने पर नामली थाने से एएसआई शिवनाथसिंह राठौर, विनोद कटारा सहित थाने में उपस्थित पूरा स्टाफ लेकर उन्होंने सेजावता तरफ से तथा उधर बांगरोद चौकी प्रभारी प्रहलादसिंह डिंडोर ने चौकी का स्टाफ लेकर बांगरोद तरफ से घेरा। तीन आरोपी प्रमोद, गोविंदा और जितेंद्र को मौके से पकड़ा। शेष चार आरोपी चांद पिता आकाश पारदी (26), अजमल पिता बब्बन उर्फ कदमसिंह (30) दोनों निवासी बिलाखेड़ी, काबूल पिता कमलसिंह (25) नि. खेजराचक तथा धीरज पिता मदन पारदी (43) निवासी सिमलावदा हाल मुकाम अर्जुन नगर रतलाम बाइक से खेतों के रास्ते होते हुए फोरलेन की तरफ भाग निकले। मौके से एक बाइक जब्त हुई है। गिरफ्तार आरोपियों ने जिसे इंगोरिया से चुराना बताया है।