उज्जैन । उज्जैन के गजक व्यापारी विवेक जैन के गोदाम में चोरी की वारदात को अंजाम देकर ₹20000 का माल उड़ाने वाले तीनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं । आरोपियों ने पूछताछ के दौरान वारदात को कबूल कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज के आधार पर जो पोस्टर जारी किया था, उसी की निशानदेही पर आरोपियों को पकड़ा गया है।
उल्लेखनीय है कि खाराकुआ थाना क्षेत्र के भागसीपुरा इलाके में विवेक जैन निवासी भागसीपुरा के गोदाम पर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था ।रात 3 बजे चोर गोदाम में घुसकर नगदी और इनवर्टर की बैटरी चुरा कर ले गए थे। पुलिस को चोरों की अक्ल पर इसलिए भी तरस आ रहा था क्योंकि उन्होंने पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद कैमरे के तार काट दिए थे इसलिए उनके चेहरे और पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई थी। इसी से पुलिस को सुराग मिला और पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम मोहसिन, शाहरुख और अमीर है।
गौरतलब है कि व्यापारी विवेक जैन की नमन गजक नामक सराफा में दुकान है। व्यापारी के मुताबिक चोर दरवाजे का नकुचा तोड़कर अंदर घुसे थे । इसके बाद में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तस्वीरें जारी की थी। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
You tube पर जाकर ujjain charcha चैनल को करे ताकि आप तक विडियो बुलेटिन भी पहुंच सके।