राजधानी के बाद धार्मिक नगरी में …. की तैयारी !

उज्जैन । मध्य प्रदेश की राजधानी के बाद अब धार्मिक नगरी उज्जैन में भी लॉकडाउन की तैयारियां चल रही है। जिला प्रशासन द्वारा लगातार कोरोना की रिपोर्ट के साथ साथ शहर में बन रहे हालातों को लेकर नजर रखी जा रही है। अब भी इतना तो तय है कि लॉकडाउन लगेगा लेकिन कितने दिनों का लगेगा यह अभी तय नहीं हुआ है। 

 राजधानी भोपाल में शिवराज सरकार ने 10 दिनों का लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है इसके बाद धार्मिक नगरी उज्जैन में भी हलचल शुरू हो गई है। गौरतलब है कि उज्जैन में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है । इसी को दृष्टिगत रखते हुए “उज्जैन चर्चा” ने पहले भी सवाल उठा था कि उज्जैन में लॉकडाउन क्यों नहीं किया जा रहा है ? इस मामले को लेकर “उज्जैन चर्चा” में सर्वे भी किया था जिसमें लगभग 60% लोगों ने इस बात पर हां की थी कि लॉकडाउन होना चाहिए। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि आने वाले दिनों में लॉकडाउन लगाया जा सकता है लेकिन उन्होंने इस बात को लेकर स्पष्ट नहीं किया कि लॉकडाउन कितने दिनों का लगेगा। 

गौरतलब है कि उज्जैन में कोरोना को लेकर जिलाधीश आशीष सिंह की काफी सख्त रवैया रहा है। पूर्व में भी उन्होंने किसी प्रकार की रियायत नहीं दी थी लेकिन …… । अभी भी जिला प्रशासन के अधिकारी जनप्रतिनिधियों को विश्वास में ले रहे हैं इसके बाद लॉकडाउन की तैयारी होगी। 

Leave a Reply

error: