उज्जैन। उज्जैन में जिला प्रशासन और पुलिस महकमे के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग अपनी अंतिम कोशिश कर रहा है, अगर आने वाले तीन चार दिनों में सुधार नहीं हुआ तो फिर लॉकडाउन के तैयारी की जाएगी। इस बात की पुष्टि उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने भी कर दी है। अब लाॅक डाउन से बचने के लिए लोगों को काफी संभलने की जरूरत है।
शुक्रवार से कोई भी बिना मास्क के बाहर घूमता हुआ नजर आएगा तो उसे अस्थाई जेल में भेज दिया जाएगा। इसके अलावा उसके खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा, इतना ही नहीं यह नियम दुकानदारों के लिए भी लागू रहेगा। जो दुकानदार बिना मास्क के व्यापार करेगा उसकी दुकान सील कर दी जाएगी। इस संबंध में उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह गुरुवार शाम तक आदेश जारी कर सकते हैं। उन्होंने चर्चा के दौरान यह भी कहा कि आने वाले तीन-चार दिनों में स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी कि उज्जैन किस दिशा की ओर जा रहा है । उन्होंने यह भी कहा कि अगर स्थिति नहीं सुधरती है और लोग गाइडलाइन का पालन नहीं करते हैं तो फिर लॉकडाउन लगाया जाएगा । उज्जैन कलेक्टर के मुताबिक लगातार पुलिस महकमे और अन्य विभागों के साथ बैठकों का दौर जारी है। बुधवार को 3 घंटे तक मंथन किया गया था। गुरुवार को भी बैठक बुलाई गई है। आज शाम को होने वाली बैठक में सभी बिंदुओं पर विचार किया जाएगा।
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक यह आम लोगों के ऊपर है कि आने वाले समय में लॉकडाउन लगे या नहीं । अगर लोग सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हैं मास्क पहनकर बाहर निकलते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करते हैं तो फिर लॉक डाउन की संभावनाएं कम हो जाएगी लेकिन जिस तरीके से अभी हालात बन रहे हैं वह लॉक डाउन की ओर इशारा कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि अभी स्थिति नियंत्रण में जरूर है लेकिन ऐसे ही पोजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता गया तो फिर चिंता ज्यादा बढ़ जाएगी।
अभी तक 23 पुलिसकर्मी और अधिकारी संक्रमित- एसपी
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को पुलिस महकमे के अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनके संपर्क में आए लोगों को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है पुलिस अधीक्षक के मुताबिक अभी तक 23 पुलिसकर्मी और अधिकारी संक्रमित हुए हैं इनमें से 21 ठीक हो चुके हैं।
..इसलिए बढ़ गई चिंता
– उज्जैन में लगातार 3 दिनों से 19, 27 और 32 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ गए हैं ।
– पुलिस महकमे के अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव आ गए।
– कांग्रेस के बड़े नेता भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं उनके परिवार के अन्य सदस्य भी पॉजिटिव है ।
– उज्जैन शहर के आस-पास के गांव से भी पॉजिटिव मामले आ रहे हैं ।
– उज्जैन जिले की तहसील से भी पॉजिटिव मामले निकल रहे हैं।
– उज्जैन में सरकारी गाइडलाइन का पालन कई स्थानों पर नहीं हो रहा है।
– लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं।
– सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है।
इन विकल्पों पर हो सकता है विचार
– बाजार को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चालू किया जाए और 6:00 बजे से कर्फ्यू लगा दिया जाए।
– शहर में लगातार हालत बिगड़ने पर lock-down किया जाए ।
– शहर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई की जाए ।
– जो लोग एक बार से ज्यादा नियम तोड़ते पकड़ा है उनके खिलाफ सख्ती से निपटा जाए