उज्जैन । धार्मिक नगरी उज्जैन में गुरुवार को भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2 दर्जन निकली है। यह भी चिंता का विषय है । उज्जैन में शुक्रवार सुबह से ही बाजार में सख्ती देखने को मिलेगी। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर स्थिति नहीं सुधरी तो अंतिम विकल्प लॉकडाउन ही रहेगा।
उज्जैन में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है जो कि अच्छे संकेत नहीं है। उज्जैन संभाग के दूसरे जिलों में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज लगातार सामने आ रहे हैं । नीमच कलेक्टर ने नीमच के पांच बड़े क्षेत्रों में लॉक डाउन कर दिया है। इसके अलावा भोपाल में भी 10 दिन का लॉक डाउन हो चुका है । उज्जैन में भी कलेक्टर आशीष सिंह ने संकेत दिए है कि अगर लोगों ने सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया और लापरवाही लगातार बरते रहे तो फिर अंतिम विकल्प के रूप में लॉकडाउन लगा दिया जाएगा । हालांकि इस बार लॉकडाउन लंबा नहीं होगा लेकिन इतना जरूर है कि लोग अभी भी संभल सकते हैं। शुक्रवार से मास्क के नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें अस्थाई जेल में बंद किया जाएगा।