भेरूगढ़ जेल में ही इतने पॉजिटिव निकल गए और शहर में..

उज्जैन । उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का मामला अब जेल के आंकड़े पर भी निर्भर हो गया है। केंद्रीय जेल भेरूगढ़ में रविवार को पांच कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। इस प्रकार अभी तक जेल से जुड़े 7 मामले सामने आ चुके हैं। 

उज्जैन की केंद्रीय जेल भेरूगढ़ में कोरोना ने सनसनी फैला दी है। सबसे पहले जेल विभाग का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आया था , जिसके बाद बेरिक नंबर 4 में आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी भी पॉजिटिव आ गया था। स्वास्थ्य विभाग ने जेल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया ।इस दौरान कोरोना के नमूने भी लिए गए रविवार को केंद्रीय जेल भेरूगढ़ के पांच कैदी कोरोना पॉजिटिव आए हैं । इनमें से खंड-स का एक कैदी है जबकि चार कैदी पुरानी जेल के हैं ।

गौरतलब है कि केंद्रीय जेल भेरूगढ़ में लॉक डाउन के बाद से ही नए कैदियों को अलग खंड-स में   रखा जा रहा है । नए कैदियों से एक ही मामला सामने आया है जबकि पुराने कैदियों में 4 मामले सामने आ गए हैं । इससे जेल प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है। रविवार को शहर में समाचार लिखे जाने तक 13 ही मामले सामने आए थे। इनमें से एक मामला घटिया तहसील का है। 

इस प्रकार उज्जैन में रविवार को समाचार लिखे जाने तक 18 मामले ही कोरोना के सामने आए थे। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में मामले और भी कम हो सकते हैं। 

उज्जैन चर्चा का वीडियो बुलेटिन देखने के लिए नीचे यूट्यूब लिंक पर जाकर सब्सक्राइब जरूर करें

Leave a Reply

error: