कोरोना: उज्जैन में आज राहत लेकिन एक की मौत

उज्जैन । उज्जैन में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तो ज्यादा इजाफा नहीं हो पाया लेकिन मरने वाले की संख्या में एक और बढ़ोतरी हो गई है। अब उज्जैन जिले में कोरोना पॉजिटिव  होने के बाद73 लोगों की मौत हो गई है। 

धार्मिक नगरी उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।  सोमवार को राहत देने वाली खबर सामने आई सोमवार को केवल 8 ही कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए लेकिन जब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली तो मौत का आंकड़ा बढ़ गया। अब उज्जैन जिले में 73 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है । यह अपने आप में काफी बड़ा आंकड़ा है ।उज्जैन में अभी भी कुछ कोरोना पॉजिटिव मरीज गंभीर बताए जा रहे हैं। उज्जैन में जिला प्रशासन द्वारा लगातार सख्ती की जा रही है । इसके अलावा प्रतिदिन लाखों रुपया फाइन भी हो रहा है। इसके बाद भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। यह अपने आप में आश्चर्य का विषय है। 

Leave a Reply

error: