रक्षाबंधन और ईद घरों में ही मनाने की अपील

माकड़ोन(अनिल नागर) । नगर परिषद में आगामी त्यौहार ईद , रक्षाबंधन, व 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें नगर परिषद प्रशासक व तहसीलदार सपना शर्मा, थाना प्रभारी गजेन्द्र पचोरिया व एसआई पवन वास्कल के आतिथ्य में संपन हुई|
तहसीलदार सपना शर्मा ने आगामी त्यौहार ईद व रक्षाबंधन पर घरो में रहकर त्यौहार मानाने की अपील की साथ ही रविवार को लगने वाले लॉक डाउन व कर्फ्यू में सहयोग की अपील की । थाना प्रभारी गजेन्द्र पचोरिया ने बताया है की आगामी त्यौहार ईद व रक्षाबंधन के साथ ही 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर किसी भी प्रकार की आतिशबाजी व इक्ट्ठा होकर जुलुस आदि पर प्रतिबंध लगाया गाया है । पचोरिया ने सभी सदस्यो से अपील की है की शासन के कोरोना के बचाव के नियमो का तथा शत प्रतिशत जनता घरो से बहर मुह पर मास्क लगा कर ही निकले।

Leave a Reply

error: