उज्जैन । धार्मिक नगरी उज्जैन में कोरोना बुलेटिन का इंतजार शाम के बाद हर शख्स को हो जाता है। मध्यप्रदेश में जिस तरीके से कोरोना बम फूट रहे हैं उससे उज्जैन के लोगों की चिंता होना वाजिब है। बुधवार को उज्जैन में ज्यादा चिंता वाली खबर नहीं आई।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन में कोरोना मरीजों का संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा सख्त कदम भी उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा एक दर्जन के लगभग सामने आया ।बताया जाता है कि 12 मरीज सामने आए हैं। हालांकि अभी मौत का आंकड़ा बढ़ने से थोड़ी चिंता जरूर बढ़ गई है लेकिन यह माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में धीरे-धीरे कोरोना कंट्रोल हो सकता है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा लगातार स्पाट फाईन किए जा रहे हैं, उधर पुलिस महकमा भी लगातार कार्रवाई कर रहा है।