उज्जैन । धार्मिक नगरी उज्जैन में रविवार को लॉक डाउन रहेगा या नहीं ? इसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बहस छिड़ी हुई है। कुछ लोग लॉकडाउन रहने की बात कह रहे हैं जबकि कुछ लोगों का कहना है कि लॉकडाउन नहीं रहेगा। इन सब अटकलों के बीच उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने अपनी ओर से अधिकृत जानकारी दी है। देखिए रिपोर्ट।
उल्लेखनीय है कि आने वाले दिनों में ईद के साथ साथ रक्षाबंधन का पर्व भी आ रहा है। इसे लेकर बाजार में थोड़ी चहल-पहल लौट रही है। इन्हीं सबके बीच यह खबर सामने आ रही है कि रविवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा। यह भी कहा जा रहा है कि त्योहारों को देखते हुए lock-down नहीं लगाया जाएगा । इस पूरे मामले को लेकर “उज्जैन चर्चा” ने कलेक्टर आशीष सिंह से बातचीत की तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार रविवार को लाॅक डाउन रहेगा। इसी नियम का पालन उज्जैन में भी कराया जाएगा। इस प्रकार उज्जैन में रविवार को लाॅक डाउन रहेगा। उन्होंने कहा कि बुधवार रात तक जिला प्रशासन के पास सरकार की ओर से कोई भी संशोधित आदेश नहीं आया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी आगे परिवर्तन होगा तो स्पष्ट रूप से गाइडलाइन सामने आएगी लेकिन फिलहाल रविवार को उज्जैन में लाॅक डाउन रहेगा।