उज्जैन। पुरानी फिल्म का एक मशहूर गाना था “तुम मुझे ना चाहो तो कोई बात नहीं, अगर किसी और को चाहोगी तो मुश्किल होगी..” इस गाने के नए जमाने में अर्थ बदल गए हैं “तुम अगर किसी और को चाहोगी तो हत्या होगी”.. महाकाल थाना पुलिस ने ऐसा ही एक सनसनीखेज खुलासा किया है।देखिए पूरी रिपोर्ट।
https://youtu.be/XxB0SrgNY14
उज्जैन के महाकाल थाना पुलिस को हरी फाटक ब्रिज के नीचे एक युवती की लाश मिली थी । काजल नामक युवती की लाश देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि युवती ने ब्रिज से कूदकर आत्महत्या की है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस कप्तान ने पहली नजर में इस घटना को हत्या करार दे दिया। इसके बाद महाकाल थाना प्रभारी अरविंद सिंह तोमर को आसपास के क्षेत्रों से सीसीटीवी फुटेज एकत्रित करने को कहा गया। थाना प्रभारी अरविंद सिंह तोमर ने चंद घंटों में वारदात का खुलासा कर दिया है । इस मामले में महाकाल थाना क्षेत्र में रहने वाले सचिन नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सचिन रेलवे के एक ठेकेदार का कर्मचारी है और वह काजल के साथ लिव इन रिलेशन के रूप में रह रहा था।
कैसे हुई वारदात..
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी सचिन घटना वाले दिन हरी फाटक ब्रिज पर पहुंचा और वहां पर काफी देर तक दोनों में विवाद हुआ। इसके बाद आरोपी सचिन ने काजल को ब्रिज से नीचे लटका दिया और फिर उसके हाथ छोड़ दिए। काजल की ऊपर से गिरने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। महाकाल थाना पुलिस ने हत्या के मामले में सचिन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे काजल पर शंका थी । इस आशंका के चलते उनके बीच विवाद हो रहा था। आरोपी सचिन को यह शक था कि वह अपने पुराने प्रेमी के साथ लगातार मिल रही है। इसी वजह से लगातार वह विवाद करते हुए हत्या की सोच रहा था । इसी दौरान उसे हरी फाटक ब्रिज पर मौका मिल गया। पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज भी जप्त कर लिए हैं।