गुरूवार को इतने पोजिटिव निकले उज्जैन में

उज्जैन।  गुरूवार  को कोरोना का मेडिकल बुलेटिन थोड़ा देरी से रात 11 बजे तक जारी होगा। हालांकि “उज्जैन चर्चा” के माध्यम से आपको सबसे पहले कोरोना बुलेटिन की बारीकियों से रूबरू करा देते हैं। हालांकि मरने वालों का आंकड़ा 74 पर पहुंच गया है।

उल्लेखनीय है कि शाम होते ही कोरोना बुलेटिन का इंतजार सभी को बेसब्री के साथ होने लगता है। गुरुवार  को भी लगातार कोरोना बुलेटिन का इंतजार होता रहा। जब रात 9:00 बजे तक कोरोना बुलेटिन जारी नहीं हुआ तो “उज्जैन चर्चा” ने पूरे मामले की पड़ताल की। इस दौरान पता चला कि गुरुवार  को कोरोना की रिपोर्ट देरी से आई।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 8 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें रिपीट पॉजिटिव मरीजों की संख्या को पृथक किया जा रहा है। इस प्रकार   आंकड़ा जरूर देर रात 11 बजे तक  जारी होगा लेकिन यह आंकड़ा 8  पर ही सिमट गया। 

गौरतलब है कि हिंदुओं का बड़ा त्यौहार रक्षाबंधन और मुस्लिम समाज जनों का त्योहार ईद सिर पर है। ऐसे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े पर सबकी नजर है। उल्लेखनीय है कि उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने रविवार को लॉक डाउन की घोषणा कर दी है। जिला प्रशासन द्वारा अभी भी काफी सतर्कता बरती जा रही है। इससे स्पष्ट है कि उज्जैन में अभी आने वाले कुछ दिनों तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े यहाँ की आगे की तस्वीर स्पष्ट करेंगे। 

Leave a Reply

error: