उज्जैन । पावती बनाने के नाम पर पटवारी ने ₹5000 की रिश्वत की मांग की। पटवारी की जिद थी कि वह गांव मैं गाँव ही आकर रिश्वत लेगा। फरियादी ने भी लोकायुक्त पुलिस को पटवारी की मंशा जाहिर कर दी। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने गांव में ही जाल बिछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया। देखिए शुक्रवार सुबह की सबसे बड़ी खबर।
उज्जैन के पिपलिया लिंबा में रहने वाले भूपेंद्र चौधरी ने पिछले दिनों पटवारी दुष्यंत वर्मा से पार्टी बनाने की मांग की थी। नई पावती के एवज में पटवारी ने अपने रेट लिस्ट बताते हुए ₹5000 की रिश्वत मांग ली । फरियादी भूपेंद्र चौधरी काफी गिड़गिड़ाया और बोला कि ₹5000 ज्यादा है लेकिन पटवारी ने कहा कि रेट लिस्ट फिक्स है । किसी प्रकार का मोलभाव नहीं किया जाएगा। मजबूरी के मारे कृषक में 5000 में हां कर दी लेकिन इस बात की सूचना लोकायुक्त पुलिस को भी दे दी । दोनों के बीच सौदेबाजी का रिकॉर्ड 21 जुलाई को ही लोकायुक्त पुलिस के पास पहुंच गया था। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी दुष्यंत वर्मा को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। इसी बीच भूपेंद्र चौधरी ने पटवारी को रिश्वत देने की कोशिश की मगर दुष्यंत वर्मा की जिद थी कि वह गांव में ही आकर रिश्वत लेगा। इसके बाद गांव में ही जाल बिछाकर शुक्रवार सुबह दुष्यंत वर्मा को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। पावापुरी में रहने वाले दुष्यंत वर्मा को रंगे हाथ पकड़ने वाले लोकायुक्त निरीक्षक राजेंद्र वर्मा ने बताया कि उन्होंने पावापुरी में नया बंगला भी बनाया है, उसकी भी जांच की जाएगी। आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक संतोष जमरा, संजय पटेल, संदीप, पारस, काशिक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।