काॅल गर्ल : चार सस्पेंड, टीआई लाईन हाजिर !

उज्जैन । नानाखेड़ा थाने का नाम खराब नहीं होने देंगे, सीएसपी की रिपोर्ट के बाद 4 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है जबकि थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करने के निर्देश जारी हो गए हैं । कॉल गर्ल से हनी ट्रैप के नाम पर वसूली के मामले में उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। 

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में हनी ट्रैप का एक मामला सामने आया था , इसमें तीन पुलिसकर्मियों का नाम उछला था जबकि उपनिरीक्षक विकास देवड़ा का नाम भी सामने आया था । इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने सीएसपी एचएन बाथम की रिपोर्ट के आधार पर चार पुलिसकर्मी और अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है जबकि थाना प्रभारी नानाखेड़ा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने चर्चा के दौरान बताया कि 3 पुलिसकर्मियों के नाम पहले ही सामने आ गए थे, उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया था। उक्त  पुलिस कर्मियों को अब सस्पेंड कर दिया गया है जबकि नानाखेड़ा थाने के उपनिरीक्षक विकास देवड़ा को भी सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि थाने पर कमान नहीं होने की वजह से थाना प्रभारी सतनाम सिंह को लाइन हाजिर करने के निर्देश जारी हो गए हैं। 

Leave a Reply

error: