उज्जैन । उज्जैन शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों से भी कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं यह चिंता का विषय है। हालांकि की मौत का आंकड़ा अभी 74 से आगे नहीं बढ़ा है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का बनना काफी चिंताजनक बात है।
उल्लेखनीय है कि जब भारत में कोरोना पैर पसार रहा था तो सरकार ने इस बात की सबसे ज्यादा कोशिश की थी कि कोरोना ग्रामीण इलाकों तक नहीं पहुंच पाए। भारत का अधिकांश इलाका ग्रामीण क्षेत्रों में ही बसता है। हालांकि उज्जैन जिले में अब ग्रामीण क्षेत्र भी कोरोना से अछूते नहीं रहे है। ग्रामीण इलाकों में कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं जो की चिंता का विषय है। शुक्रवार को जारी हुआ बुलेटिन में उज्जैन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। तराना, खाचरोद, उन्हेल, बड़नगर और महिदपुर के ग्रामीण इलाकों के मरीज भी पॉजिटिव निकले हैं।