उज्जैन । उज्जैन जिले की एक और जेल में कोरोना पहुंच गया है। अब लगभग 50 लोगों में खलबली मच गई है। ऐसी संभावना है कि शनिवार को जेल के बंदियों के अलावा स्टाफ का भी मेडिकल परीक्षण हो सकता है।
उज्जैन के केंद्रीय जेल भेरूगढ़ से कोरोना की घुसपैठ के बाद जिले की तराना जेल में भी कोरोना का मामला सामने आया है । जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने इस बात की पुष्टि की है। बताया जाता है कि तराना जेल में मुख्य गेट पर ड्यूटी दे रही महिला जेल प्रहरी पॉजिटिव निकली है। वर्तमान में तराना जेल में 34 कैदी हैं जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोगों का स्टाफ है। अब शनिवार को जेल के बंदियों के साथ साथ स्टाफ का भी मेडिकल परीक्षण होने की संभावना है।
उज्जैन जिले के अलग-अलग इलाकों में लगातार फैल रहा कोरोना चिंता का विषय बनता जा रहा है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को यह आदेश सरकार की ओर से जारी कर दिया है कि अब कलेक्टर अपनी मर्जी से लाॅक डाउन नहीं लगा सकते हैं। उन्हें राज्य सरकार की अनुमति लेना होगी। वर्तमान में केवल रविवार को ही lock-down रखा जा रहा है । उज्जैन जिले में अभी तक कोरोना से 74 लोगों की मौत हो चुकी है।