जिस बाजार से हफ्ता वसूलना चाहता था उसी बाजार में लठ्ठ पड़े..

रतलाम। जावरा के जिस बाजार में वह फिरौती वसूलना चाहता था.. हफ्ता वसूली के जरिए व्यापारियों को धमकाना चाहता था.. गोली कांड के जरिए अपनी दहशत जमाना चाहता था, उसी बाजार में उसे पुलिस ने घुमाया और व्यापारियों के सामने लठ्ठ बरसाए।

 आखिरकार जावरा पुलिस ने हातिम अली बोहरा गोली कांड के मुख्य आरोपी अरबाज लाला पिता रोशन लाला निवासी प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है। अरबाज ही गोली कांड का मास्टरमाइंड था। वह जावरा के व्यापारियों को धमकाकर उनसे वसूली करना चाहता था। इसी के चलते हातिम ट्रेडर्स के संचालक हातिम अली बोहरा से 2500000 रुपए की फिरौती मांगी गई थी। रुपए नहीं देने पर व्यापारी को दो गुर्गे भेजकर गोली मारकर घायल करवा दिया गया।

रतलाम एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर पूरे मामले की बारीकी से पड़ताल की गई। इस मामले में पुलिस ने पहले ही गोली चलाने वाले बदमाशों सहित आधा दर्जन गुंडों को गिरफ्तार कर लिया है ।आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है। रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने पूरे मामले को खोल कर रख दिया है। आरोपी अरबाज को इस बात का थोड़ा भी इल्म नहीं था कि पुलिस उसके गुर्गों के जरिए उस तक पहुंच पाएगी लेकिन पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने पूरी गैंग का पर्दाफाश करते हुए सभी आरोपियों पर ₹10000 का इनाम भी रखा था। आरोपी अरबाज पर भी ₹10000 का इनाम था। 

Leave a Reply

error: