उज्जैन । उज्जैन में शनिवार को ईद पर्व के मौके पर शहर भर में खुशियां मनाई गई। हालांकि कोरोना की वजह से ईद थोड़ी फीकी जरूर रही है। इसी प्रकार रक्षाबंधन पर्व को लेकर भी कोरोना के कारण उत्साह कम हुआ है। शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 21 रहा है।
धार्मिक नगरी उज्जैन में कोरोना की वजह से धार्मिक उत्सव ही नहीं बल्कि त्योहारों पर भी थोड़ा असर पड़ा है। बाजार की आर्थिक नब्ज भी कमजोर होकर धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। अगर हम कोरोना पॉजिटिव मरीजों की आंकड़े की बात करें तो लगातार पिछले कुछ दिनों से औसतन एक दर्जन से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं, जो की चिंता का विषय है । उज्जैन में 9 जुलाई को एक ऐसा वक्त आया था उस समय उज्जैन शहर में मात्र 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज ही सक्रिय थे लेकिन धीरे-धीरे फिर आंकड़ा बढ़ता चला गया और अब फिर सक्रिय मरीजों की संख्या 3 अंको में पहुंच गई है । इसके अलावा मरने वालों की संख्या 74 पहुंच गई है।
रविवार को पूरा लाॅक डाउन
उज्जैन कलेक्टर से सिंह के मुताबिक रविवार को आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर पूरा लॉकडाउन रहेगा । शहर में जो भी लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस धारा 188 के तहत मुकदमा भी दर्ज करेगी इसके अतिरिक्त आर्थिक दंड भी किया जाएगा।
शनिवार को इतने मरीज आए
शनिवार को उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 21 का आया। सबसे बड़ी बात तो यह है कि अब आने वाले कुछ दिनों में कोरोना की चेन ब्रेक करना बेहद जरूरी हो गया है। कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ रहा है। शनिवार को एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बड़ा है 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से चिंता भी बढ़ रही है।