उज्जैन में राखी की राहत, इन दुकानों पर नहीं लागू होगा लॉकडाउन

उज्जैन । उज्जैन में रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने बड़ी राहत दी है । रविवार को रात 8:00 बजे तक मिठाई, पूजन सामग्री और राखी की दुकानें खुल सकेंगी। इन दुकानों पर सामग्री खरीदने के लिए जाने वाली महिलाओं से भी पुलिस लॉक डाउन का आदेश का पालन नहीं कराएगी।

रक्षाबंधन पर्व को लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार रविवार के lock-down का विरोध किया जा रहा था। इसका असर भी आधे दिन बाद देखने को मिला। उज्जैन में जिला प्रशासन और पुलिस महकमे ने राखी की दुकानों के साथ-साथ मिठाई और पूजन की दुकानों को लाॅक डाउन से मुक्त कर दिया है। गौरतलब है कि रविवार को लॉक डाउन होने की वजह से केवल आकस्मिक सेवाओं को ही शुरु रखने के आदेश दिए गए थे। बाद में आदेश को पलट दिया गया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक लिखित रूप से कोई आदेश जारी नहीं हुआ था लेकिन इस बात की पुष्टि उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने की है । उज्जैन उत्तर के विधायक पारस जैन की ओर से भी लगातार रविवार का लॉकडाउन में कुछ रियायत दी जाने की मांग उठाई जा रही थी। जिसके बाद पूरा मामला ऊपर तक गया और आखिरकार लॉकडाउन में राहत मिल गई। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि रविवार रात 8:00 बजे तक राखी और मिठाई के साथ-साथ पूजन सामग्री की दुकान खोली जा सकती है इन्हें पुलिस बंद नहीं करवाएगी। 

Leave a Reply

error: