उज्जैन के 56 गुंडे कहाँ ? देखिये बड़ी खबर

उज्जैन। उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर जिले भर के 29 थानों में गुंडों और हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है ।इस दौरान पुलिस उनके घरों पर दस्तक देकर उनकी उपस्थिति दर्ज कर रही है। इसी कड़ी में बड़ा निष्कर्ष निकलकर सामने आया है कि उज्जैन जिले के 56 बदमाश घरों पर नहीं है। अब पुलिस कप्तान उन 56 के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दे रहे हैं। 

गुंडा या तो घर में है पर हो या फिर जेल में.. पुलिस को उसकी उपस्थिति सुनिश्चित होने के बाद चिंता कम हो जाती है लेकिन उज्जैन जिले में 56 बदमाश घर पर नहीं मिले हैं। इसके बाद उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह ने पुलिस अधिकारियों की परेड ले ली है। सभी को स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बदमाशों की उपस्थिति के संबंध में पुख्ता तौर पर मंगलवार शाम तक रिपोर्ट पेश की जाए। दरअसल जिले भर के 29 थाना क्षेत्रों में रक्षाबंधन पर्व पर सर्चिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और नामी गुंडों के घर पर जाकर उनकी उपस्थिति दर्ज की। कोरोना काल चल रहा है ऐसे में अधिकांश लोग घरों पर ही है लेकिन जब पुलिस ने 340 गुंडों को सर्च किया तो उनमें से 106 बदमाश घरों पर नहीं मिले। कुछ थाना क्षेत्रों में सक्रिय बदमाश फिलहाल जेल में है। इस बात की जानकारी संबंधित थाना प्रभारी द्वारा पुलिस कप्तान को दी गई है । पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह जब आंकड़ा लिया तो यह पता चला कि लगभग 50 गुंडे जेल में हो सकते हैं। इसके बावजूद 56 बदमाश कहां है ? इसकी पड़ताल की जा रही है ।

चिमनगंज और नीलगंगा थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा गायब

अगर हम घरों पर नहीं मिलने वाले बदमाशों के बारे में अलग-अलग थानों के अनुसार आकलन करें तो सबसे ज्यादा नीलगंगा और चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में बदमाश घरों पर नहीं मिले हैं । पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार शाम तक बदमाशों की उपस्थिति को लेकर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। इसके बाद जो बदमाश घर पर नहीं मिले हैं , उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई अलग से की जाएगी। 

Leave a Reply

error: