उज्जैन । उज्जैन में एक दर्जन से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की आरती उतारी गई। इस दौरान मरीजों के चेहरे पर खुशी की चमक भी देखने को मिली। यह सब कुछ रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर हुआ।
उज्जैन में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं । रक्षाबंधन पर्व पर भी 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। इसके पहले भी लगातार एक दर्जन से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं । कोरोना पॉजिटिव मरीजों को उज्जैन के माधव नगर अस्पताल के साथ-साथ देवास मार्ग पर स्थित अमलतास अस्पताल में भी भर्ती कराया जा रहा है ।
रक्षाबंधन पर्व पर अस्पताल में अलग ही नजारा देखने को मिला । जिन महिला स्वास्थ्य कर्मियों को सिस्टर कहकर पुकारा जाता है, उन महिला कर्मचारियों ने सिस्टर की भूमिका भी निभा दी। उन्होंने मरीजों को राखी बांध कर मरीजों की आरती उतारी । अमलतास अस्पताल के मैनेजर विजय सिंह ने बताया कि चिकित्सालय में उज्जैन जिले के 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती है जिन्हें रक्षाबंधन के अवसर पर आरती उतार कर राखी बांधी गई।