उज्जैन । धार्मिक नगरी उज्जैन में कोरोना से फिर एक मौत का मामला सामने आया है। अभी तक 75 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि गुरुवार को डेढ़ दर्जन पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
धार्मिक नगरी उज्जैन में कोरोना को लेकर लगातार काबू पाने की कोशिश की जा रही है । इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस महकमे द्वारा सभी सावधानियां भी बरती जा रही है, इतना ही नहीं नगर निगम के माध्यम से लाखों रुपए का दंड भी कर दिया गया है मगर अभी भी लापरवाही की तस्वीरें सामने आ रही है । यही वजह है कि कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। उज्जैन में अभी तक 75 लोगों की मौत हो गई हैछ बुधवार को जो खुराना बुलेटिन जारी हुआ था उसमें 74 लोगों की मौत का आंकड़ा सामने आया था जबकि गुरुवार को 75 लोगों की मौत की बात सामने आई है। इस प्रकार उज्जैन जिले में कोरोना से एक और मौत हो गई है।