उज्जैन संभाग । उज्जैन संभाग के रतलाम जिले में लुटेरी दुल्हन का सनसनीखेज मामला सामने आया है । इस मामले में रतलाम पुलिस ने मीनाक्षी नामक महिला को गिरफ्तार कर राजस्थान पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। अभी इस मामले में दो अन्य लोगों की पुलिस को तलाश है। इस रिपोर्ट को देखकर आप भी चौंक जाएंगे।
रतलाम जिले के सैलाना थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक युवक की लाश पेड़ पर टंगी मिली थी । इस मामले में पुलिस ने जब मोबाइल नंबरों के आधार पर पड़ताल की तो उसकी पहचान महेंद्र निवासी गलकियां थाना बांसवाड़ा राजस्थान के रूप में हुई ।इसके बाद जब मृतक के परिजनों से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा सामने आया । पीड़ित परिवार ने बताया कि महेंद्र ने कुछ दिनों पहले मीनाक्षी नमक महिला के साथ अनुबंध के जरिए शादी की थी । इसके एवज में मृतक ने मीनाक्षी के भाई गजेंद्र को ₹200000 भी दिए थे । इसके बाद मीनाक्षी अपने भाई के साथ राजस्थान से भाग निकली और पूरे मामले में खुद को ठगा महसूस कर महेंद्र ने आत्मघाती कदम उठा लिया। इस पूरे मामले के बाद सैलाना पुलिस ने मर्ग कायम कर पड़ताल शुरू की और फिर मीनाक्षी बरौली इंदौर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के नेतृत्व में साइबर सेल की टीम ने जब मीनाक्षी को गिरफ्तार किया तो उससे कई खुलासे हुए। मीनाक्षी ने बताया कि उसके पिता धार जिले के नौगांव में रहते हैं और सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। शादी के बाद उसका तलाक हो गया था जिसके बाद वह अपने माता-पिता के साथ रह रही थी । भाई से विवाद के बाद वह अलग रहने लग गई ।
इस दौरान उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के पुष्पेंद्र दुबे उर्फ गजेंद्र के रूप में हुई। गजेंद्र इंदौर में सारिका नामक महिला के साथ मैरिज ब्यूरो चलाता है। उसी ने मीनाक्षी को गुजरात ,राजस्थान, नीमच सहित आधा दर्जन से ज्यादा स्थानों पर लोगों से मिलवा कर नकली शादी करवाई। इस शादी के एवज में गजेंद्र द्वारा 50-50000 रूपए वसूले गए जबकि मीनाक्षी को प्रत्येक शादी के ₹10000 दिए जाते थे मीनाक्षी शादी के एक-दो दिन बाद तक अपने ससुराल में रुकती थी और फिर गजेंद्र के साथ भाग जाती थी । इसके बाद फिर नया शिकार ढूंढ लेते थे । आरोपियों की जालसाजी के कारण महेंद्र अपनी जान गवा बैठा है । इस मामले में बांसवाड़ा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है क्योंकि मामला बांसवाड़ा का है इसलिए रतलाम पुलिस आगे की पड़ताल के लिए समस्त दस्तावेजों के साथ मीनाक्षी को राजस्थान पुलिस के सुपुर्द कर दिया है ।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में पूछताछ के दौरान सामने आ सकते हैं।