उज्जैन । कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के बाद उज्जैन जिले में डकैती और डकैती के साथ हत्या का पहला सनसनीखेज मामला सामने आया है । इस घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह सहित आला अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके हैं ।डकैत मौके से ₹100000 की नगदी और मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। इस दौरान उन्होंने हत्या की वारदात को भी अंजाम दिया।
यह पूरी वारदात उज्जैन के चिंतामण थाना क्षेत्र के आकासौदा गांव की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आकासौदा में ही गांव के समीप तालाब के पास टीकम सिंह राजपूत का मकान बना हुआ है । जहां पर देर रात डकैतों ने धावा बोला। इस दौरान डकैत मौके से अलमारी में रखे ₹100000 और सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल ले गए।
वारदात को लेकर जब टिकमसिंह ने विरोध किया तो आरोपियों ने हमला बोल दिया। इस हमले में ठाकुर की जान चली गई।
इस घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, सीएसपी रजनीश कश्यप सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए । मृतक की पत्नी के मुताबिक डकैतों ने मुंह पर नकाब पहन रखा था। आरोपियों की संख्या पांच से छह बताई जा रही है । इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे जिले की नाकेबंदी कर सर्चिंग शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही थी कि लाॅक डाउन के बाद आर्थिक अपराध बढ़ सकते हैं । यह आशंका फिलहाल आकासौदा के मामले में सही साबित हो गई है । इस वारदात से आसपास के इलाकों में भी दहशत का माहौल है।