आकासौदा में डकैती नहीं पत्नी ने ही डलवाया था घर में डाका
उज्जैन । चिंतामण थाना क्षेत्र के ग्राम आकासौदा में हुई कथित रूप से डकैती के मामले का खुलासा हो गया है । मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह आकासौदा में रहने वाले एक परिवार की ओर से सूचना मिली थी कि उनके घर पर डकैती डाली गई है। इस मामले में टीकम सिंह राजपूत की हत्या भी कर दी गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह सुबह 7:00 बजे ही गांव पहुंच गए। उन्होंने जब पूरे मामले में मृतका की पत्नी रचना से बातचीत की तो उसके बयान संदेहास्पद लगे । इसके बाद पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने महिला को उसके पति की अंत्येष्टि के बाद हिरासत में लेने के निर्देश दे दिए।
पुलिस कप्तान ने प्राथमिक तौर पर ही इस बात को स्पष्ट कर दिया था कि इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी रचना की भूमिका हो सकती है । बताया जाता है कि इस वारदात के बाद जब मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई तो वह बार-बार बयान बदल रही थी । उसका कहना था कि पति सुबह 4:00 बजे जब घर के बाहर टहल रहे थे उसी समय वारदात हो गई। डकैत उनके घर में घुस गए और सारे जेवर ले गए ।इसके बाद महिला बेहोश हो गई जब उसे दूसरी बार पूछताछ की गई तो उसने कहा कि हम सब लोग घर में सो रहे थे और कुंडी खुली रह गई जिसके चलते डकैत घर में घुसकर ₹100000 की नकदी और जेवर ले गए । आरोपियों ने उसके पति टीकम सिंह राजपूत की भी हत्या कर दी महिला द्वारा बार-बार बयान बदलने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सनसनीखेज खुलासा हो गया। महिला ने बताया कि उसके गांव में ही रहने वाले रतन चौधरी के साथ संबंध थे इसी बात को लेकर टीकम सिंह राजपूत एतराज उठाता था। उनके बीच इसी बात को लेकर आए दिन झगड़ा भी होते रहता था ।
पुलिस के मुताबिक महिला ने अपने भाई वीरेंद्र और ईश्वर दोनों निवासी नांदेड़ थाना माकडोन साथ मिलकर रतन चौधरी के जरिए पति टीकम सिंह की हत्या करवा दी । इस हत्या को डकैती का रूप देने के लिए आरोपियों ने सोने के जेवर और मोटरसाइकिल लूट ली। पुलिस ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए महिला के साथ तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को माकड़ोन से पकड़ा गया है। उन्हें पूछताछ भी की जाएगी।