उज्जैन: सोमवार का कोरोना का आंकड़ा भी चिंताजनक

उज्जैन। उज्जैन में सोमवार को भी कोरोना का आंकड़ा चिंताजनक आया । सोमवार को 12 करोना पोजिटिव मामले सामने आए लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि सोमवार को काफी कम लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई है। 

उल्लेखनीय है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा उज्जैन में लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को भी 12 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। सोमवार को केवल 402 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आई । गौरतलब है कि उज्जैन में लगभग 1000 सैंपल लिए जा रहे थे लेकिन पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ-साथ सैंपल की संख्या कम हो गई है। सोमवार को केवल 402 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आई। इनमें भी 12 पॉजिटिव निकल जाना बड़ी बात है ।अगर सैंपल का आंकड़ा और भी बढ़ाई जाता तो संभवत: कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ सकता था।।

Leave a Reply

error: