उज्जैन । उज्जैन जिले के महिदपुर रोड में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पुलिस ने उठावने में शामिल हुए डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली है। इस मामले में पोरवाल परिवार के छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। इस मामले में तीन धाराएं लगाई गई है । एफआईआर की कापी देखिये।
उल्लेखनीय है कि कोरोना की वजह से किसी भी आयोजन में 20 से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर रोक लगी हुई है । इसके अलावा जो लोग आयोजन में शामिल होते हैं उन्हें भी सरकारी गाइडलाइन का पालन करना पड़ता है लेकिन महिदपुर रोड की पोरवाल धर्मशाला में उठावने के कार्यक्रम में डेढ़ सौ लोग शामिल हो गए थे। इस दौरान भोजन का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस बात की जानकारी मिलने के बाद पटवारी , तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर लापरवाही पाई तो महिदपुर रोड थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया। यह पहला मौका है जब उज्जैन जिले में एक साथ डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है । पुलिस अधिकारियों द्वारा सीसीटीवी वीडियो और पोरवाल परिवार से जानकारी लेने के बाद अन्य आरोपियों को भी नामजद किया जाएगा।