उज्जैन: छात्रा की शादी की खबर ही मौत का करण बन गई..
उज्जैन। मुझे जब पता चला कि उसकी शादी होने वाली है और वह अपने परिवार वालों के मर्जी के खिलाफ नहीं जा रही है.. तो फिर मैंने आखिरी प्रयास करने की कोशिश की.. इसी प्रयास के चलते में उस छात्रा को होटल नटराज ले गया.. लेकिन छात्रा ने आखिर तक अपने परिवार वालों के खिलाफ जाने से इंकार कर दिया.. इसके बाद मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा था.. मैंने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी..।
नानाखेड़ा थाना क्षेत्र की नटराज होटल में हुई हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सुभाष पोरवाल को गिरफ्तार कर लिया है । सुभाष पोरवाल ही ऑटो लेकर छात्रा तनु परिहार के साथ होटल गया था। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी को मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा से पकड़ा गया है। वह हत्या करने के बाद ऑटो लेकर माकड़ोन चला गया था , जहां से वह अपनी मौसी के लड़के के साथ बड़ोद के लिए रवाना हुआ। उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह ने अपने नेटवर्क के जरिए बड़ोद में आरोपी सुभाष पोरवाल को गिरफ्तार करवा दिया । इसके बाद उज्जैन से टीम बड़ोद पहुंची और उसे लेकर उज्जैन के लिए रवाना भी हो गई है । आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका प्रेम प्रसंग तनु के साथ 7 सालों से चल रहा था। इस दौरान उनके द्वारा कोर्ट मैरिज हुई की गई। इसके अतिरिक्त भगवान के मंदिर में भी उन्होंने शादी कर ली। हालांकि इस बात की जानकारी लड़की के परिवार वालों को नहीं थी। इसके बाद लड़की के परिवार वालों ने उसकी कहीं और शादी तय कर दी थी। इस खबर के बाद उसने तनु को कई बार समझाया लेकिन तनु परिवार वालों के खिलाफ जाने को तैयार नहीं थी।
गुरुवार को सुभाष पोरवाल तनु से आखरी बार बैठकर बातचीत करने को कहा और होटल ले गया। इसके बाद उसने होटल में विवाद के चलते तनु का गला रेत कर हत्या कर दी। आरोपी ने प्राथमिक तौर पर पुलिस को यह कहानी बताइहै। उज्जैन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने इस अंधे कत्ल के मामले में भी पहले ही सुभाष पर आशंका जता दी थी ।
एक तरफा प्यार के कारण हुई हत्या
उधर पुलिस सूत्रों का कहना है कि छात्रा तनु की एकतरफा प्यार के चलते हत्या हुई है। आरोपी द्वारा अपने बचाव में शादी की बात कही जा रही है । हालांकि पूरे सबूत देखने के बाद ही शादी की तस्दीक हो पाएगी, मगर प्रथम दृष्टया एक तरफा प्रेम का मामला दिखाई दे रहा है। पुलिस आरोपी को लेकर उससे कड़ी पूछताछ करेगी । इस दौरान उज्जैन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने उज्जैन शहर की सभी होटलों के संचालकों को सीसीटीवी कैमरे दुरूस्त रखने और होटल के बाहर भी कैमरे लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। नटराज होटल में घटना के दौरान कैमरे बंद थे, यही वजह है कि होटल मैनेजमेंट के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जा रही है।