छात्रा हत्याकांड: कॉलेज से होटल के कमरे तक और फिर कत्ल.. अधूरी दास्तान

उज्जैन। उज्जैन में तनु परिहार नामक छात्रा की हत्या कांड का सनसनीखेज खुलासा हुआ है.. आरोपी सुभाष पोरवाल कॉलेज से लेकर होटल के कमरे और कत्ल की पूरी कहानी अपनी जुबानी पुलिस को बताइ है.. देखिए पूरी रिपोर्ट।

उज्जैन के नानाखेड़ा क्षेत्र में स्थित नटराज होटल में 13 अगस्त को कत्ल हुआ था। घटना को लेकर पुलिस ने जब पड़ताल की तो मृतका की पहचान तनु परिहार के रूप में हुई । पुलिस ने इंदिरा नगर में रहने वाली तनु परिहार के बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला कि वह ऑटो चालक सुभाष पोरवाल के साथ नटराज होटल पहुंची थी । इसके बाद उसका गला रेत कर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के मामले में पुलिस को सुभाष की तलाश थी। पुलिस ने सुभाष को वारदात के कुछ ही घंटों के बाद गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को पुलिस विभाग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का पटाक्षेप कर दिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी ने बताया कि सुभाष ने ही तनु परिहार का कत्ल किया था । सुभाष ने बताया कि उसने 13 जुलाई को तनु के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी। इस बात की जानकारी लड़के के परिवार वालों को थी लेकिन लड़की के परिजनों को इसकी जानकारी नहीं थी। तनु की मां उसकी शादी किसी और स्थान पर करना चाहती थी। इसी बात से आगबबूला होकर सुभाष तनु का कत्ल कर दिया।

23 जुलाई को भरी थी मांग और 13 अगस्त को कत्ल

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 23 जुलाई को तनु परिहार और सुभाष की कोर्ट में मैरिज हुई थी । इस घटना के 20 दिन बाद ही 13 अगस्त को आरोपी ने कत्ल कर दिया, इस प्रकार उनके बीच ही शादी 20 दिन ही चल पाई ।इसका सबसे बड़ा कारण है कि दोनों परिवार वालों को विश्वास में नहीं लिया। यहां तक की लड़की के परिवार वालों को तो शादी की जानकारी तक नहीं थी।

ऑटो चालक था इसलिए मिल गया था कमरा

पुलिस ने बताया कि ऑटो चालक अक्सर होटल के  कमरे भी लगवाते हैं। इस दौरान उनकी होटल मैनेजमेंट से पहचान हो जाती है। यही वजह रही कि आरोपी सुभाष पोरवाल को आसानी से होटल में कमरा मिल गया। इसके बाद उसने क़त्ल को अंजाम दे दिया । आरोपी ने बताया कि वह छात्रा को अक्सर ऑटो में बैठाकर कॉलेज छोड़ने वाले ने भी जाया करता था। 

पहले समझाया फिर डराया और फिर मारा

आरोपी सुभाष ने पुलिस को बताया कि होटल के कमरे मेें पहले उसने तनु को समझाने की कोशिश की । इसके बाद जब वह नहीं मानी तो उसे हत्या की धमकी देकर डराया। इसके बाद भी वह परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ जाने को तैयार नहीं हुई जिसके बाद आखिरकार उसने क़त्ल कर दिया। 

Leave a Reply

error: