उज्जैन। उज्जैन में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। उज्जैन में एक तरफ बाढ़ का खतरा बढ़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ कोरोना पॉजिटिव मरीज का आकड़ा भी बढ़ रहा है। इससे चिंता दोगुनी हो गई है ।
धार्मिक नगरी उज्जैन में लगातार दो दर्जन के आसपास कोरोना पॉजिटिव मामले रोज सामने आ रहे हैं । ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। गौरतलब है कि उज्जैन और इंदौर में लगातार हो रही बारिश के कारण कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है। इसके अलावा कई मकान भी जलमग्न हो गए हैं। ऐसी स्थिति में लोग अपने मकानों को छोड़कर सरकारी आश्रय में रहने को मजबूर है। इस परिस्थिति में कोरोना महामारी का खतरा और भी बढ़ गया। शनिवार की शाम तक शहर की कई निचली बस्तियों के लोगों को अपने घरों से निकाला गया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन भी किया गया।