उज्जैन होमगार्ड के जिला सैनानी पर गाज !

उज्जैन। उज्जैन में होमगार्ड के जिला सेनानी युवराज सिंह चौहान पर निलंबन की गाज गिर गई है । उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने रविवार रात को ही नाराजगी जताते हुए संकेत दे दिए थे। 

उल्लेखनीय है कि इंदौर और उज्जैन जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है । ऐसी स्थिति में शहर की कई कालोनियों में जल जमाव की स्थिति निर्मित हो गई है । इसके अलावा कई लोगों की जान पर खतरा भी उत्पन्न हो गया था। ऐसी स्थिति में उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह और नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल सहित आला अधिकारी मैदान में डटे हुए थे, जबकि होमगार्ड के जिला सेनानी युवराज सिंह घर पर ही आराम फरमा रहे थे। जब अधिकारियों ने उनसे चलाएमान फोन पर बातचीत की तो शंका हुई कि वे नशे की हालत में इसी वजह से वे संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद जब उनके घर पर पुलिस की टीम उनका परीक्षण करने के लिए आधुनिक संसाधनों से लैस होकर पहुंची तो उन्होंने मोबाइल बंद कर लिया और घर का दरवाजा भी नहीं खुला। इस आचरण को देखते हुए उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह और अन्य अधिकारियों ने नाराजगी जताई जिसके बाद पूरा प्रतिवेदन संभाग आयुक्त आनंद शर्मा के पास पहुंचा। संभाग आयुक्त आनंद शर्मा ने तत्काल प्रभाव से युवराज सिंह चौहान को निलंबित कर दिया है । आपातकाल परिस्थिति में होमगार्ड के अधिकारी का गैर जिम्मेदाराना रवैया काफी चौंकाने वाला है। अधिकारियों द्वारा इतनी अधिक नाराजगी जताई जा रही है कि होमगार्ड के अधिकारी को बर्खास्त करने के लिए सरकार को अनुशंसा पत्र भी भेजा जा सकता है। 

Leave a Reply

error: