गायत्री नगर में चल रहा था चकलाघर, चार महिलाओं के साथ तीन पुरुष गिरफ्तार

उज्जैन। कोरोना के कारण बिगड़े आर्थिक हालात और काम नहीं मिलने से गैरकानूनी धंधे तेजी से बढ़ रहे हैं , इन्हीं में से एक जिस्मफरोशी का धंधा भी है । उज्जैन के गायत्री नगर में किराए के मकान में चकलाघर चल रहा था । चिमनगंज मंडी पुलिस ने छापा मारकर चकलाघर का पर्दाफाश किया। इसमें 4 महिलाओं के साथ तीन पुरुष भी पकड़ा है। 

चिमनगंज मंडी थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गायत्री नगर में किराए के मकान में चकलाघर चलने की शिकायत लगातार क्षेत्रीय रहवासियों द्वारा दी जा रही थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। इस मामले में 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। सभी महिलाएं उज्जैन और आसपास के क्षेत्र की रहने वाली है। पुलिस के मुताबिक आरोपी महिलाओं में कुछ तलाकशुदा है। जब इन सेक्स वर्कर पुलिस ने पूछा तो उन्होंने अपने आर्थिक तंगी का हवाला दे दिया। पुलिस ने पूरे मामले में  तीन पुरुषों को भी गिरफ्तार किया है। महिलाओं से धंधा करवाने वाली मुख्य आरोपी का कहना है कि वह 6 महीने से गायत्री नगर स्थित मकान में किराए से रह रही थी लेकिन 15-20 दिनों से ही उन्होंने यह गोरखधंधा यहां चालू किया था।

 अब नहीं करेंगे साहब, छोड़ दो..

मजबूरी में ही सही लेकिन जिस्मफरोशी का गैरकानूनी धंधा करने वाली चारों महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिलाओं ने गिरफ्तारी के दौरान को हाथ पैर पकड़े । उन्होंने यह तक कहा कि आगे से ऐसी गलती नहीं होगी उन्हें छोड़ दिया जाए। एक कॉल गर्ल का तो थाने में भी रो रो कर बुरा हाल है।

लोगों को भाई बताती थी महिला

जब चकलाघर चलाने वाली महिला से आसपास के लोगों ने शंका होने पर पूछताछ की तो वह घर आने वाले लोगों को अपना भाई बताने लगी। जब लोगों को यह लगा कि महिला के भाई रोज बदल रहे हैं तो उन्होंने निगाह रखना शुरु कर दी ।चिमनगंज मंडी थाने के आरक्षण दिनेश बैस ने इलाके से मिली शिकायत को वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाया जिसके बाद सीएसपी पल्लवी शुक्ला के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई की गई। 

 

Leave a Reply

error: