उज्जैन में कोरोना विस्फोट, मौत का आंकड़ा बढ़ा

उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है । बुधवार को भी लगभग 3 दर्जन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। इनमें बीजेपी के शहर के बड़े नेता भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। 

 धार्मिक नगरी उज्जैन में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है । बुधवार को भी जो कोरोना बुलेटिन सामने आ रहा है। उसमें लगभग 3 दर्जन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने की जानकारी मिल रही है ।बताया जाता है कि शहर भाजपा के बड़े नेता भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। गौरतलब है कि पहले बीजेपी के मंत्री मोहन यादव की पॉजिटिव आ चुके हैं । इसके अलावा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह भी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है अभी तक उज्जैन में कोरोना से 78 लोगों की मौत हो चुकी है। 

error: