कांग्रेस नेत्री को धमकाना महंगा पड़ा, एफआईआर दर्ज

उज्जैन। अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य और कांग्रेस नेत्री नूरी खान को फोन पर धमकी देना महंगा पड़ा । नानाखेड़ा थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है । अब आरोपी की तलाश की जा रही है। 

मध्यप्रदेश में उप चुनाव की तैयारियों के बीच सियासी घमासान मचा हुआ है । इसी दौरान एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेजी से चल रहा है । दूसरी तरफ धमकियों को लेकर मुकदमे बाजी भी शुरू हो गई है।। उज्जैन की कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने बदनावर के बीजेपी नेता के खिलाफ मोबाइल पर धमकी देने का अपराध दर्ज कराया है।

पुलिस ने भाजपा नेता शाकिर के मोबाइल नंबर के आधार पर एफ आई आर दर्ज की है। उज्जैन के नानाखेड़ा थाने में धारा 507 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है ।

पुलिस ने बताया कि  नूरी खान 24 अगस्त को बदनावर दौरे पर गई थी। इसके बाद सोशल मीडिया से बीजेपी नेता और कांग्रेसी नेत्री के बीच विवाद शुरू हुआ था जिसके बाद उन्हें फोन लगाकर जान से मारने की धमकी तक दे दी गई ।नानाखेड़ा थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद देर रात अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। 

Leave a Reply

error: