Breaking : उज्जैन में कोरोना से फिर मौत, आंकड़ा…

उज्जैन। उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा ही तेजी से नहीं बढ़ रहा है बल्कि मौत का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। गुरुवार को भी कोरोना पॉजिटिव मरीज की आर गार्डी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। अब आंकड़ा और भी आगे बढ़ गया है।

उज्जैन में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनलॉक के दौरान लगातार सरकारी गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध किया जा रहा है लेकिन सरकारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन नहीं होने की वजह से उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है । इसी के साथ कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी लगातार ऊपर जा रहा है । गुरुवार सुबह 5 बजे उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में मिर्ची नाला इलाके के रहने वाले 55 वर्षीय चक्की वाले के नाम से फेमस व्यक्ति की दुखद मौत हो गई। बताया जाता है कि उक्त व्यापारी के परिवार के कुछ और सदस्य भी पॉजिटिव निकले थे जिसके बाद उनका आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना की खबर फैलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई । उज्जैन में लगातार कोराना पॉजिटिव मरीज बढ़ रहे हैं। बुधवार को 34 कोरोना के मरीज सरकारी आंकड़े दर्ज हो चुके हैं। इसके अलावा अभी तक सरकारी रिकार्ड के मुताबिक 78 लोगों की मौत हो गई जबकि एक और संख्या बढ़ने से अब 79 पर आंकड़ा पहुंच गया है।

Leave a Reply

error: