उज्जैन में कोरोना का अर्धशतक

उज्जैन। जहां देश भर में कोरोना अपने रिकॉर्ड बना रहा है, वहीं उज्जैन में भी एक बड़ा रिकार्ड बन गया है। शनिवार को उज्जैन में कोरोना के 50 से ज्यादा एक साथ मामले सामने आ जाए अभी तक के इतिहास में यह दूसरी बार हुआ है जब उज्जैन में एक साथ 50 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज हुए हैं। 

अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही उज्जैन में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ रहे हैं। शनिवार को उज्जैन के लिए एक और बुरी खबर आई। शनिवार को 50 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सरकारी आंकड़े में दर्ज हो गए। रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन रखा जा रहा है लेकिन किसानों की समस्याओं के चलते इस बार रविवार को भी थोड़ी छूट दी गई है। उज्जैन में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस महकमा भी कोरोना को कंट्रोल करने के लिए पूरी जुगत लगा रहा है लेकिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं । सबसे बड़ी बात यह है कि लोगों की भी सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं।  उज्जैन में शहरी क्षेत्रों के अलावा देहात के इलाकों में भी लगातार बोलना पॉजिटिव मरीज बढ़ रहे हैं जो कि बड़ी चिंता का विषय है। इसके अलावा मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। 

Leave a Reply

error: