उज्जैन। उज्जैन में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह नाराज है । अब त्यौहार ने निपटने के बाद जिला प्रशासन की सख्ती का सामना लोगों को करना पड़ेगा जो सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं।
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए काफी रणनीति के तहत कार्य किया है। उन्होंने खुद अपनी जान का खतरा उठाते हुए कई बार पीपीई कीट पहनकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बीच जाकर उनका हौसला भी बढ़ाया है । इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की स्थिति जानने के लिए जिलाधीश पॉजिटिव मरीजों के परिजनों से मिलने भी पहुंचे। इतना सब कुछ करने के बावजूद लोगों द्वारा सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं किए जाने से उज्जैन कलेक्टर नाराज हैं ।
कलेक्टर आशीष सिंह ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि अब 2 सितंबर के बाद लोगों को लापरवाही बरतने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इसके लिए बड़े पैमाने पर मुकदमे भी दर्ज किए जाएंगे और गिरफ्तारियां भी होगी। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि भले ही किसी भी हद तक कार्रवाई की जाएगी लेकिन लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर नहीं पड़ने दिया जाएगा। रविवार को भी कोरोना के 28 मामले सामने आए।