उज्जैन। उज्जैन को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन इस राशि में टाटा जैसी कंपनियां किस प्रकार भ्रष्टाचार कर रही है, यह तस्वीर देख कर पता चलता है।
जब सरकार ने उज्जैन को स्मार्ट सिटी में शामिल करने की घोषणा की थी तो उज्जैन के लोगों को ऐसी उम्मीद थी कि यहां पर काफी अच्छे कार्य होंगे लेकिन स्मार्ट सिटी के नाम पर जो लूट मची है, उसे देखकर लोग भी अचंभित हैं। उज्जैन में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार कमान कसी जा रही है मगर फिर भी भ्रष्टाचारी जमकर चांदी काट रहे हैं।
उज्जैन के काला पत्थर इलाके में गुलमोहर कॉलोनी के समीप कांग्रेस के नेता का एक ट्राला जब टाटा कंपनी द्वारा बनाई गई सड़क से गुजरा तो गुजर ही नहीं पाया। सड़क के भीतर 2 टायर धंस गए जबकि 4 टायर पर खड़ा होकर ट्राला चारों खाने चित हो गया। इस खाली ट्राले को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर यह भरा होता तो फिर क्या होता ? उज्जैन शहर में कई इलाकों में टाटा द्वारा बनाई गई सड़कें धंस चुकी है इसके अलावा सड़क हादसों की आशंका भी लगातार बनी हुई है।