सावधान! उज्जैन कलेक्टर की चेतावनी पर अमल शुरू

उज्जैन।  उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने त्यौहार निपट जाने के बाद सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के की चेतावनी दी थी। इस चेतावनी पर अमल शुरू हो गया है । बुधवार से पुलिस और जिला प्रशासन ने सड़कों पर सख्ती कर दी है।

उज्जैन में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने 2 सितंबर के बाद सख्ती करने के आदेश दिए थे । उन्होंने यह भी कहा था कि शहरवासियों को काफी हद तक हिदायत दे दी गई है लेकिन कई लोग अभी भी सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं ।

उज्जैन कलेक्टर के आदेश पर बुधवार से ऐसा अमल शुरू है जिसे देखकर सड़कों पर हड़कंप मच गया है। सड़क पर बिना मास्क घूमने वाले सैकड़ों लोगों को पकड़ा जा चुका है जबकि अभियान शाम तक जारी रहेगा। ऐसी संभावना है कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में डेढ़ सौ लोगों तक पकड़े जा कर कार्रवाई की जाएगी। उज्जैन में पिछले कुछ दिनों से लोगों ने मास्क पहनना ही बंद कर दिया था कई लोग फैशन के चलते मास्क गले में लटका कर घूम रहे हैं।  ऐसे लोगों के खिलाफ उज्जैन में लगातार कार्रवाई हो रही है।

Leave a Reply

error: