उज्जैन में कोरोना से निगम ठेकेदार के भाई की मौत
उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में लगातार मौत की रफ्तार बढ़ रही है कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ने से दहशत का माहौल एक बार फिर बन गया है । उज्जैन नगर निगम के ठेकेदार के भाई कृषि उपज मंडी के अनाज व्यापारी की आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में बुधवार शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। पूरा घटनाक्रम इस प्रकार है-

नगर निगम के ठेकेदार ने बताया कि उनके भाई को हृदय संबंधी समस्या होने के लिए की वजह से उपचार के लिए इंदौर के निजी अस्पताल ले जाना था। इंदौर के निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने सलाह दी कि कोविड का टेस्ट करा कर बांबे हॉस्पिटल में भर्ती हो जाएं। इसी सलाह पर 31 अगस्त को कोविड का टेस्ट कराया गया, उन्हें कोई लक्षण या समस्या नहीं थी। परिवार वालों को यकीन था कि केवल औपचारिकता मात्र निभाई जाना है लेकिन जब रिपोर्ट आई तो कृषि उपज मंडी के अनाज व्यापारी को पॉजिटिव बता दिया गया। इसके बाद उन्हें आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। परिवार के लोगों का कहना है कि 6 तारीख को एक और टेस्ट होने की खबर मिली है जिसमें व्यापारी नेगेटिव आ गए। हालांकि इसकी औपचारिक जानकारी अस्पताल द्वारा उन्हें अभी तक नहीं दी गई लेकिन इसके बावजूद अस्पताल से छुट्टी नहीं दी गई। इसी बीच व्यापारी लगातार डिप्रेशन में चले गए।












