उज्जैन सर्कल की जेल से दो कुख्यात अपराधी दीवार फांद कर फरार

उज्जैन।  उज्जैन सर्कल की एक जेल से दो कुख्यात अपराधी दीवार फांद कर फरार हो गए । इस घटना की खबर फैलने के बाद पूरे महकमे में खलबली मच गई ।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है । देवास जिले के बागली में आने वाली उज्जैन उज्जैन सर्कल में ही आती है। यहां से दो कुख्यात बदमाश जेल की दीवार फांद कर फरार हो गए हैं । जेल प्रशासन की ओर से दोनों बदमाशों के फोटो जारी किए गए हैं। जेल की दीवार फांद कर भागे बदमाशों के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत कर दी गई है ।पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। बताया जाता है कि एक आरोपी आपका आबकारी में बंद था जबकि दूसरा बलात्कार के गंभीर आरोप में जेल की हवा खा रहा था। जेल से फरार होने वाले बदमाशों की जानकारी निम्नलिखित है-

1 . आरोपी मुकेश पिता लोबरीया निवासी धोपघट्टा थाना उदयनगर,मुकेश धारा 34-2 आबकारी मामले मे जेल काट रहा था।

2. छोटिया पिता कैलाश निवासी कवटीया पानी थाना उदयनगर , छोटिया धारा 376 के मामले मे जेल काट रहा था।

Leave a Reply

error: