उज्जैन में जेल प्रहरी चोर निकला.. गिरफ्तार

उज्‍जैन एवं रतलाम जिले से चोरी करने वाले उज्जैन पुलिस की गिरफ्त में

आरोपियों से एक फ्रीज एवं किचन सामग्री लगभग 48000 रूपये की जप्‍त की गई

आरोपी विशाल जेल प्रहरी होकर उप जेल महिदपुर में पदस्‍थ है।

उज्जैन।  दिनों उज्जैन जिले के संपत्ति संबंधी अपराधों की घटनाओं पर अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक सुश्री सविता सोहाने के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह एवम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस यू.के. दीक्षित द्वारा घटनाओं के खुलासा हेतु अलग-अलग टीमें बनाकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया इसी क्रम में आज उज्जैन पुलिस को चोरी की वारदाते करने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है ।

 इसी क्रम में अपराध क्रमांक 339/2020 धारा 457, 380 भादवि के अपराध में चोरी गया मश्रुका, आरोपी विशाल पिता नरसिंह भंवर नि; उपजेल महिदपुर एवं बालेश्‍वर पिता भंवरलाल चौधरी निवासी चापलाखेड़ी जिला रतलाम से चोरी गया मश्रुका एक फ्रिज व किचन सामग्री करीबन 48000 रूपये का दोनों आरोपियों से बरामद किया गया ।

सराहनीय भूमिका:- आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी शंकरसिंह चौहान, प्र0आर0 1589 राकेश मेडा, आर0 1467 अना‍र सिंह, आर0 957 श्रीपाल सिंह, आर0 1589 कमलेश चौहान की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

error: