उज्जैन में कोरोना पिक पर.. आज भी दर्जनों निकले

उज्जैन।   धार्मिक नगरी उज्जैन में कोरोना अपने पीक पर है .  ऐसी स्थिति में काफी सावधान सतर्क रहने की जरूरत है जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने तो अपनी पूरी ताकत लगा दिए लेकिन अब लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.. बुधवार को भी कोरोना के दर्जनों मामले सामने आए ..देखिए पूरी रिपोर्ट। 

धार्मिक नगरी उज्जैन में पहले तो एक दर्जन मामले ही सामने आ जाते थे तो लोग दहशत में हो जाते थे लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि कोरोना का पूरा डर खत्म हो गया है, जो कि उज्जैन के लिए काफी घातक साबित हो सकता है । उज्जैन में बुधवार को भी 5 दर्जन से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। गौरतलब है कि पहले एक और दो दर्जन मामले ही सामने आ रहे थे मगर आप 60 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं जो कि बेहद चौकाने और घबरा देने वाली खबर है।

उज्जैन में कोरोना पिक पर है और ऐसी स्थिति में लोगों को काफी सावधान रहने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में उपचुनाव होना है ऐसी स्थिति में लॉकडाउन का तो प्रश्न नहीं उठता है मगर कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले आने वाले खतरे को दर्शा रहे हैं। गौरतलब है कि उज्जैन में मौत का आंकड़ा जरूर कम हुआ है मगर कोरोना की दहशत कम होने से पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

170 लोग अस्थाई जेल में निरूद्ध किये गये
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये जिला प्रशासन द्वारा आमजन को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिये गये हैं, किन्तु इस निर्देश का पालन न करते हुए लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। उज्जैन शहर में मास्क नहीं पहनने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग रखने के आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये कलेक्टर द्वारा विभिन्न अधिकारियों की टीम गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। निर्देश अनुसार आज विभिन्न अधिकारियों द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 170 उल्लंघनकर्ताओं को पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाई गई अस्थाई जेल में निरूद्ध किया गया तथा उन्हें मास्क पहनने की हिदायत दी गई ।

 

 

Leave a Reply

error: